ऋषिकेश।
कांग्रेस अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से राज्य को आर्थिक पैकेज देने की मांग उठाई है।
प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को वीरपुरखुर्द स्थित स्कूल में हुई। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर राज्य को सहयोग नहीं देने का आरोप लगाया। प्रदेश महासचिव नंदकिशोर जाटव ने कहा कि पांच सांसद होने के बाद भी केंद्र के स्तर के विकास कार्य राज्य में नहीं हो पा रहे हैं। बैठक में नगर सचिव नीरज यादव, वेद प्रकाश ढींगड़ा, अशोक शर्मा, आदेश, प्रेम बहादुर, शीशराम, छोटे खान, विजय शर्मा, चरणजीत सिंह काचू, प्रमोद राजभर, उमेश गुप्ता, हरीश अरोड़ा, अरुण चौधरी, शैलेन्द्र रस्तोगी, राजेन्द्र जाटव, कुसुम सैनी, राधेश्याम, विनोद गुसाईं, हरिओम अरोड़ा, धर्मपाल आदि मौजूद थे।