ऋषिकेश।
शहीद स्मारक अमित ग्राम में हुई जनसभा में उन्होंने आरोप लगाया कि 10 वर्षों में जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपना विकास किया है। क्षेत्र का विकास ठप पड़ा है। मौके पर रामविलास रावत, विजयपाल रावत, गोविन्द रावत, दीपक धमांदा, सत्या कपरुवान, मधु सेमवाल, मनोज गुसाईं, कैलाश सेमवाल, सीताराम पूर्वाल, शिवदयाल रतूड़ी आदि मौजूद थे। वहीं, सेवा दल के अतिरिक्त मुख्य संगठक डॉ. एचएन सिंह ने आईडीपीएल सामुदायिक भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया। मौके पर डीबी थापा, केजी शर्मा, एसएन उपाध्याय, रामकुमार आदि मौजूद थे।