ऋषिकेश।
नरेन्द्रनगर के डीएसपी जीबी पाण्डेय के नेतृत्व में रविवार सुबह शहर के कैलाश गेट, शीशमझाड़ी, ढालवाला, राजीव ग्राम, आनंद विहार, शान्तिनगर, मित्र विहार, चौदह बीघा सहित अन्य जगहों पर पुलिस के जवानों ने शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस ने संदेश दिया कि वे चुनाव को लेकर अलर्ट है और किसी प्रकार से शान्ति व्यवस्था खराब करने की कोशिश की जाती है तो उसे रोका जाएगा। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान लोगों को आचार संहिता के नियमों के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान एसओ नरेन्द्रनगर अकरम अंसारी, एसओजी इंचार्ज अबुल कलाम, चौकी इंचार्ज भद्रकाली शैलेन्द्र नेगी, मनोज शर्मा, अशोक कश्यप, राजेन्द्र सिंह, सुनील रावत सहित अन्य मौजूद थे।