ऋषिकेश।
टीबी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने हंस कल्चरल सेंटर के सहयोग से 38 क्षय रोगियों को प्रोटीन पाउडर के पैकेट बांटे। इस दौरान लोगों को क्षय रोग और उसके निदान के प्रति जागरूक किया गया। कैलाश गेट स्थित हंस कल्चरल सेंटर के दफ्तर में सेंटर के प्रभारी प्रदीप राणा और प्रभारी टीबी सेल डॉ. बीएम शर्मा ने क्षय रोगियों को 38 प्रोटीन पाउडर के पैकेट बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही क्षय रोग से बचा जा सकता है। इस अवसर पर बृहस्पति कोटियाल, लंकेश भट्ट आदि मौजूद रहे।