पालिका नहीं करा पा रही सड़कों का मरम्मत कार्य
ऋषिकेश।
नगरपालिका क्षेत्र गंगानगर, गुल्हाटी प्लाट, गोविंद नगर, संयुक्त बस अड्डा, शांतिनगर आदि क्षेत्रों की आंतरिक सड़कें पिछले कई सालों से खस्ताहाल बनी हुई हैं। लोग सड़कों पर हिचकोले खाने को मजबूर हैं। यही नहीं रात्रि के समय सड़क पर बने गड्ढे लोगों को चोटिल कर रहे हैं। लेकिन पालिका प्रशासन समस्या की ओर ध्यान देने की जरूरत तक नहीं समझ रही। पिछले कई सालों से सड़कों का मरम्मत कार्य नहीं हो पाया है। लोगों की शिकायत के बावजूद भी पालिका सड़कों का मरम्मत कार्य नहीं कर पाया है। पालिका की हीलाहवाली का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
स्थानीय गोविंद सिंह, भरत सिंह, शरण सिंह पंवार, सोबन सिंह आदि का कहना है कि पालिका को समस्या के बाबत अवगत किया जा चुका है। लेकिन पालिका हर बार बजट का रोना आ रही है। समस्या से निजात नहीं मिली तो उग्र आंदोलन होगा।