ऋषिकेश।
विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में सप्ताहभर से भी कम का समय रह गया है। लेकिन पोस्टल बैलेट ने सब प्रत्याशियों की नींद उड़ा रखी है। प्रत्याशी और उनके चुनाव अभिकर्ता ऋषिकेश तहसील में पोस्टल बैलेट की जानकारी जुटाते हुए देखे जा रहे है।
ऋषिकेश विधानसभा के पोस्टल बैलेट पर सभी उम्मीदवारों की नजरें टिकी हुई है। विधानसभा ऋषिकेश के मतदाता सैनिकों को उनकी ड्यूटी स्थल में 946 पोस्टल बैलेट भेजे गये थे। जिनमें से 91 बैलेट ही जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून को प्राप्त हुये है। वहीं, सर्विस मतदाता 445 में से 346 के पोस्टल बैलेट जिला निर्वाचन अधिकारी को मिल चुके है।
पोस्टल बैलेट पर निगाहें टिकाये राजनैतिक पार्टियां पल-पल की खबरें जुटा रही है। शनिवार को भी विभिन्न दलों के प्रत्याशी व उनके चुनाव अभिकर्ता तहसील परिसर में पोस्टल बैलेट की जानकारी जुटाते दिखे। भाजपा की ओर से चुनाव अभिकर्ता संजय पाली ने ऑरो ऋषिकेश वृजेश कुमार तिवारी से पोस्टल बैलेट की सूची मुहैया कराने की मांग भी की है। हांलाकि अभी मतगणना को पांच दिन शेष है। पोस्टल बैलेट की संख्या इन दिनों में बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।