व्यापारी के मौत के मामले में पांच पर हत्या का मुकदमा

तांत्रिक के जरिए जहर खिलाकर हत्या करवाने का लगाया आरोप
पुलिस केस दर्ज कर मामले में शुरू की जांच

ऋषिकेश।
तांत्रिक के जरिए दवा पिलाकर व्यापारी की हत्या कराने के मामले में तांत्रिक समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मालवीय मार्ग निवासी स्वर्गीय व्यापारी बालकृष्ण अरोड़ा के बेटे तरूण अरोड़ा ने पिता के मौत के मामले में तांत्रिक समेत जीजा रवि मनचंदा पुत्र स्वर्गीय हरिओम मनचंदा, चाचा हरिकृष्ण, रेखा मनचंदा, रेनू मनचंदा के खिलाफ हत्या की साजिश रचकर व्यापारी को जहर पिलाकर हत्या के आरोप में केस दर्ज दर्ज कराया है। आरोप है कि 7 अक्तूबर को तुलसी मंदिर के पास तांत्रिक बाबा को आरोपियों ने बालकृष्ण से मिलवाया और पारिवारिक समस्या हल करा देने का झांसा दिया।
101
हरिद्वार ज्वालापुर में रहने वाली बेटी के पास तांत्रिक यह कहकर ले गया और वह अंदर गया जबकि व्यापारी को बाहर ही रहने को कहा। फिर 12 की रात तांत्रिक ने यह कहकर व्यापारी को एक शीशी दी कि इसे पीकर आप की समस्या स्वत: ही दूर हो जाएगी। शीशी पीते ही व्यापारी की तबयित बिगड़ गई और अस्पताल में मौत हो गई। एसएचओ वीएस गुसाईं ने बताया कि मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।