ऋषिकेश।
यमकेश्वर ब्लाक की संस्कृत प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज दिउली का दबदबा रहा। वाद विवादए नृत्य, समूहगान के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
गुरुवार को संस्कृत प्रतियोगिता के वाद विवाद, समूहगान व संस्कृत नृत्य में राजकीय इंटर कालेज दिउली कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में पहले स्थान में रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शोभाराम रतूड़ी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह रौथाण, ग्राम प्रधान रघुवीर सिंह सजवाण, दिनेश भट्ट, बलदेव प्रसाद कुकरेती, योगेश्वर प्रसाद ध्यानी व अन्नपूर्णा गौड़ ने संयुक्तरुप से विजेता छात्रों को सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि आने वाले समय में ज्ञान विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में संस्कृत भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
संस्कृत प्रतियोगिता में यमकेश्वर ब्लाक के 165 छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर खंड संयोजक डॉ. संजू प्रसाद ध्यानी, प्रधानाचार्य मुन्ना सिंह, प्रभाकर बाबुलकर, संजय थपलियाल, गिरिराज बिष्ट, डॉ एनके गौड, परमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।