बीमारी से विदेशी महिला की मौत

ऋषिकेश।
पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे तपोवन के एक होटल में ठहरी यूएसए निवासी एने कटरीन दरो 65 जो कि पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी की अचानक तबियत खराब होने पर 108 सेवा से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला के पहले ही मौत हो जाने की बात कहीं। दारोगा मनवर सिंह नेगी ने कहा कि मृतक का भाई जो कि जर्मन में रहते है, उनको घटना की सूचना दे दी गई। बताया कि बुजुर्ग विदेशी महिला का ऋषिनगरी से काफी लगाव है वह अक्सर यहां आती रहती थी। उन्होंने होटल के स्टॉफ से मौत के बाद हिन्दू रीति रिवाज से गंगा किनारे दाह संस्कार कराने की बात कहीं थी। महिला आध्यात्मिक थी और गंगा किनारे घंटों समय व्यतीत करती थी।