डेंगू के चार मरीज ओर मिले

वायरल पीड़ितों में डेंगू व चिकन गुनिया के मिल रहे लक्षण
सरकारी व प्राइवेट अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही
ऋषिकेश।
शुक्रवार को सरकारी अस्पताल की ओपीडी में 670 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया। 46 मरीजों में डेंगू की आशंका के चलते ब्लड जांच करवाई गयी, जिसमें से 4 मरीज डेंगू से पीड़ित मिले। तीन ढालवाला क्षेत्र के बताए जा रहे है। मलेरिया के 61 मरीजों की ब्लड जांच के बाद एक मरीज पीड़ित मिला। जबकि टाइफाइड के 72 मरीजों की ब्लड जांच के बाद 14 मरीज पाजीटिव मिले है। फिजिशियन डा. ऋचा रतूड़ी के अनुसार वायरल पीड़ित मरीजों की संख्या कम नही हो रही है। दो-तीन दिन से ठीक हो गये मरीज फिर वापस आ रहे है। वायरल के लक्षण उनके शरीर में पहले की तरह दिख रहे है। 105
वहीं, नगर के प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम में भी वायरल पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रतिदिन पन्द्रह सौ से अधिक मरीज ओपीडी में अपना पंजीकरण करा रहे है। आलम यह है कि डेंगू व चिकन गुनिया के खौफ से मरीज अपने ब्लड जांच करवाने की चिकित्सक से गुजारिश कर रहे है। नगरीय क्षेत्र के संक्रामक रोग नियंत्रक एसएस यादव ने बताया कि चार मरीज डेंगू से पीड़ित मिले है। तीन ढालवाला क्षेत्र के है, एक मरीज की पुष्टि नही हो पा रही है। सीएमओ को रिपोर्ट भेजी गयी है। ढालवाला टिहरी में आने के कारण सीएमओ टिहरी को जानकारी भेजी जा रही है।