बोंगला हरिद्वार मैं लगा स्वास्थ शिविर एक हजार से अधिक लोगों ने कराई निशुल्क जाँच।
हरिद्वार, 6 मार्च
हरिद्वार जनपत के बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत बोंगला मैं विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। 1000 से अधिक लोगों ने मेडिकल कैंप से स्वास्थ लाभ लिया। कैंप का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच, एम्स ऋषिकेश और होम्योपैथिक हेल्थ सर्विस के संयुक्त तत्वावधान मैं किया गया था। कैंप का उद्घाटन उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति उत्तराखंड नरेश बंसल ने किया। विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष निर्देशक होमियोपैथी डॉ राजेंद्र सिंह रानीपुर विधायक आदेश चौहान सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
बोंगला मैं संयुक्त तत्वावधान मैं सुबह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप का उद्धघाटन उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति उत्तराखंड नरेश बंसल ने किया। इस दौरान ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर, नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा , भाजयुमो के पदाधिकारी हरजीत सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। कैंप मैं बंसल ने ब्लड प्रेशर की जाँच कराई।