ऋषिकेश।
गुरुवार को एमआईटी ढालवाला में एक दिवसीय कार्यशाला हुई जिसमें मॉडर्न स्कूल, अगापे मिशन स्कूल, आरपीएस, ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल के 60 से अधिक अध्यापकों ने भाग लिया। मॉडर्न स्कूल के आंतरिक आश्वासन प्रकोष्ठ के विशेषज्ञ फैजल खान ने अध्यापकों को तनाव दूर करने के तरीके बताए। विभिन्न खेल और मनोवैज्ञानिक तकनीकों के जरिए प्रतिभागियों को रचनात्मक सोच उजागर के लिए प्रेरित किया। गीत की पंक्तियों को गवाकर अध्यापकों को बताया गया कि तनाव दूर करने में संगीत किस तरह मददगार हो सकता है। विशेषज्ञ फैजल खान ने कहा कि जब अध्यापक स्वयं सकारात्मक ऊर्जा से भरा होगा तो ही वह बच्चों के भीतर की रचनात्मकता को उभार सकता है। कार्यशाला में अध्यापकों को बेहतर संवाद के तरीके भी बताए गए। इस अवसर पर एमआईटी संस्थान के संस्थापक एचजी जुयाल, कार्यक्रम संयोजक ज्योति जुयाल व डॉ. रजनीश पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।