ऋषिकेश।
गीतानगर के लोग गुरुवार को जल संस्थान के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने जलकल अभियंता को क्षेत्र में पानी नहीं आने की समस्या बताई। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लो प्रेशर के कारण कई घरों में नियमित पानी नहीं आ रहा है। कुछ बुजुर्ग ने मांग कि उनके क्षेत्र में पानी सप्लाई के वॉल्ब से छेड़खानी न की जाए। जब-जब विभाग के कर्मचारी किसी को फायदा पहुंचाने के लिए वॉल्ब से छेड़छाड़ करते हैं तो क्षेत्र में पानी की समस्या गहराने लगती है।
लोगों में नाराजगी थी कि जल संस्थान लोगों की समस्याओं को लेकर मौका मुआयना नहीं करता है। इसपर जलकल अभियंता अरुण विक्रम सिंह रावत ने पानी की समस्या को लेकर मौका करने करने की बात कही। बताया कि शीघ्र ही समस्या से निजात मिल सकेगी। ज्ञापन देने वालों में ज्योति सजवाण, सत्य प्रसाद कोठारी, जय सिंह जरधारी, प्रकाश जरधारी, यशपाल राणा, देवेन्द्र शर्मा, गिरीश कोठारी, महेश्वर प्रसाद, राजीव बड़ोनी, अनिकेत गुप्ता, विजय बड़ोनी, प्रवीन कुमार, अशोक बोड़ाई, अनुसुया प्रसाद, विनोद, सत्य प्रसाद, नवीन अग्रवाल, महेश कोठारी, कुलदीप, मुकेंश सिंह आदि शामिल रहे।