‘‘गोपी भिना’’ का मुंबई स्थित स्टूडियों में हुआ फर्स्ट कट स्क्रीनिंग

देहरादून।
अनमोल प्रोडक्शन द्वारा बनायी जा रही मल्टीस्टार फिल्म गोपी भिना का मुंबई स्थित स्टूडियों में फर्स्ट कट का स्क्रीनिंग हुई। इस अवसर पर फिल्म की निर्मात्री मीनाक्षी भट्ट, लेखक/निर्देशक अशोक मल्ल, सिने कलाकार हेमंत पांडे, फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर जगजीवन कन्याल, दिनेश जोशी (आई फोकस), उमेश सिंह आदि उपस्थित थे। इस फिल्म में विख्यात अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, हेमंत पांडे, त्विशा भट्ट, संजय सिलोड़ी आदि है।
102
हेमंत पांडे ने बताया कि यह फिल्म अनमोल फिल्म प्रोडक्शन मुंबई के बैनर तले उत्तराखंड की संस्कृति, खानपान पर बन रही है। इसके माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति और कला को दिखाने का प्रयास किया गया है। फिल्म में हेमंत पांडे के चरित्र का नाम गोपी भीना है। फिल्म की निर्मात्री मीनाक्षी भट्ट, लेखक/निर्देशक अशोक मल्ल, फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर जगजीवन कन्याल ने बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति को समर्पित गोपी भीना फिल्म की अधिकतर शूटिंग पिथौरागढ़ शहर और इसके इर्दगिर्द के क्षेत्रों में की गई है। ज्ञातव्य है कि अनमोल फिल्म प्रोडक्शन इससे पहले उत्तराखंडी फिल्म सिपैजी का सफल निर्माण कर चुकी है। फिल्म में स्थानीय कलाकारों द्वारा भी अभिनय किया गया है।