गुलदार ने मवेशियों को बनाया निवाला

ऋषिकेश।
गंगा से सटे इलाके हरिपुर कला, बसंती मंदिर, गौहरीमॉफी व लक्कड़घाट, मंशादेवी में गुलदार पालतू मवेशियों को निशाना बना रहा है। बीती रात गुलदार ने हरिपुर कला नई बस्ती निवासी प्यारेलाल व पशुलोक निवासी विनोद रावत के बछड़े को निवाला बनाया। हरिपुरकला के ग्रामीणों ने शोर मचाकर गुलदार को खदेड़ा। ग्राम प्रधान हरिपुर कला सतेन्द्र धमान्दा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गुलदार गंगा से सटे इलाके में धमक रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में है।

110

ग्राम प्रधान ऋषिकेश अनिता असवाल का कहना है कि मंसा देवी, गुमानीवाला में जंगल से सटे इलाके में गुलदार ने बीते एक सप्ताह में आधा दर्जन पालतू मवेशियों पर हमला किया है। वह क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग कर रहे है। रेंजर ऋषिकेश गंगासागर नौटियाल का कहना है कि क्षेत्र में लगाये पिंजरे पर लगातार निगरानी की जा रही है। गुलदार रात में कई किलोमीटर की दूरी तय करता है। जिस कारण उसके क्षेत्र बदलते रहते है। बताया कि ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा गया है।