ऋषिकेश।
गुरुवार को ऋषिकेश श्रम विभाग की ओर से श्रम कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सहायक श्रमायुक्त श्याम रतूड़ी ने हॉकर्स को साइकिलें बांटीं। साइकिलें मिलते हॉकर्स के चेहरे खिले नजर आए। सहायक श्रमायुक्त श्याम रतूड़ी ने बताया कि हॉकर्स कल्याण योजना के तहत ऋषिकेश के 70 हॉकर्स को साइकिलें वितरित की गई हैं।