टिहरी की निकायों को हाइड्रोलिक वाहन सौंपे

ऋषिकेश।
गुरुवार को सेवा टीएचडीसी के माध्यम से नगर पालिका टिहरी, नगर पंचायत चमियाला और घनसाली को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डीवी सिंह ने दो हाइड्रोलिक टिपर वाहन सौंपे। उन्होंने वाहनों के माध्यम से सफाई व्यवस्था में सुधार आने की बात कही। आशा जताई की निकाय टीएचडीसी के द्वारा दी जा रही सुविधा का बेहतर उपयोग करेंगी।
मौके पर कार्यपालक निदेशक एचएल अरोड़ा व राजीव विश्नोई, महाप्रबंधक सामाजिक व पर्यावरण एसआर मिश्रा, महाप्रबंधक वीके बड़ोनी, एचएल भारद्वाज, अजय माथुर, वरिष्ठ प्रबधंक संचार कपिल प्रसाद दुबे आदि मौजूद रहे।