ऋषिकेश।
मंगलवार को लोक अधिकार मंच के बैनर पर मुखर्जी चौक पर सभा हुई। वक्ताओं ने कहा कि केरल में मार्क्सवादियों द्वारा आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर उनकी हत्याएं की जा रही हैं। खासकर कन्नूर जिले में संघ कार्यकर्ताओं के घरों में आगजनी, तोड़फोड़ की गई हैं। इन हमलों में अब तक 10 से अधिक कार्यकर्ता मारे गए हैं और दर्जनों घायल होकर जिंदगी के लिए अस्पतालों में संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों में अधिकतर निर्धन, मजदूर, पिछड़े और अनूसूचित जातियों के लोग हैं।
केरल में आरएसएस कार्यकर्ता इस मसले को कई बार राज्य सरकार के सामने उठा चुके हैं लेकिन राजनीति से प्रेरित हमलों पर मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई के लिए तैयार नहीं हैं। यहां तक कि हिंसा को रोकने तक के इंतजाम राज्य सरकार ने अभी तक नहीं किए हैं। मंच कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से केरल में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने की मांग उठाई।
सभा के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर में आक्रोश रैली निकाली और कोतवाली पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम सैकड़ों हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन दिया।