डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ी, तीन नए मामले ओर मिले

सरकारी अस्पताल में 86 मरीजों की ब्लड जांच की गई तो तीन डेंगू से पीड़ित मिले
प्राइवेट अस्पताल में भी डेंगू व चिकनगुनिया के बढ़ रहे मामले
ऋषिकेश।
बुधवार को सरकारी अस्पताल की ओपीडी में 590 मरीजों ने पंजीकरण कराया। डेंगू के नोडल अधिकारी व फिजिशियन डॉ. महेश सैनी के वीआईपी ड्यूटी में रहने के कारण मरीजों की फजीहत हुई। एक मात्र फिजिशियन डॉ. ऋचा रतूड़ी ने वायरल पीड़ितों की जांच की। डॉ. ऋचा रतूड़ी ने बताया कि वायरल पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मौसम परिवर्तन के कारण डेंगू व चिकनगुनिया के लक्षण मरीजों में दिखाई दे रहे है।
सरकारी अस्पताल में डेंगू की आशंका के चलते 86 मरीजों की ब्लड जांच की गई, जिनमें तीन डेंगू पीड़ित मिले। नगर संक्रामक रोग नियंत्रक एसएस यादव ने बताया कि वायरल पीड़ित मरीजों में ब्लड जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं, प्राइवेट अस्पताल में ब्लड जांच के बाद पांच मरीजों में डेंगू पॉजीटिव मिला है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट अस्पतालों के आंकड़ों की पुष्टि करने से बच रहा है।

104

ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू का कहर
डेंगू व चिकनगुनिया का मच्छर ग्रामीण क्षेत्रों में पांव पसार रहा है। बुधवार को रानीपोखरी क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता जायसवाल ने एसडीएम ऋषिकेश को डेंगू व चिकनगुनिया से मुक्ति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू व चिकनगुनिया के मरीज मिल रहे है। बताया कि क्षेत्र में लगातार ग्रामीण बीमार पड़ रहे है। ब्लड जांच के बाद कई लोगों में खून की कमी भी बताई गई है। ऐसे में डेंगू व चिकनगुनिया ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में दवा का छिड़काव व फागिंग कराने की मांग की। पत्र में सुमित पंवार, प्रदीप कुमार, सुबोध जायसवाल, सुमित, राकेश, सपना, जयेन्द्र, सुरज, मनोज भटट, संदीप आदि जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर है।

103

जागरुकता रैली निकाली
31 एनसीसी यूके बटालियन हरिद्वार के कमान अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने नगर में जागरुकता रैली निकालीं। कै. गोविन्द सिंह रावत के नेतृत्व में कैडेटों ने शांतिनगर, बनखंडी, मालवीय रोड़, हीरालाल मार्ग, लाजपतराय मार्ग आदि क्षेत्रों में डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरुक किया। इससे पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर मदनमोहन पाण्डेय, वीर सिंह, रंजन अंथवाल, सुनील दत्त थपलियाल, विकास नेगी आदि मौजूद थे।