सामाजिक समता अभियान के अंर्तगत नगर पालिका सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन
ऋषिकेश।
बुधवार को नगर पालिका स्वर्ण जयंती सभागार में सामाजिक समता अभियान की पहल पर भेदभाव रहित हिंदू समाज-सशक्त राष्ट्र का आधार विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रुप में पवन गुरु ने भारत को विश्व गुरु बनाने पर जोर दिया। कहाकि विश्वगुरु बनने में सबसे बड़ी बाधा जातिवाद है। जातिवाद के चलते समाज न तो एकजुट हो पाया और न ही समाज में समानता आयी। हमें जातिवाद से ऊपर उठना चाहिये। जातिवाद इंसान की देन है।
श्रीराम व शिवजी की पूजा करने वाले यदि जातिवाद की बाते करते है तो वह बाह्य आडंबर रच रहे है। भौगोलिक दृष्टि से भारत विश्वगुरु है, जरुरत है तो भारत को जातिप्रथा से मुक्ति दिलाने की। जिस दिन जाति प्रथा समाज से मुक्त हो गयी, भारत फिर से विश्वगुरु बन जायेगा।
विचार गोष्ठी में हरविलास गुप्ता, डॉ. हरपाल सिंह, संदीप त्यागी, आजाद सिंह, सच्चिदानंद शर्मा, रवि कटारिया, विधायक विजया बड़थ्वाल ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर अधिवक्ता सुभाष भटट, संजय शास्त्री, ज्योति सजवाण, इन्द्र कुमार गोदवानी, राकेश पारछा, सुभाष वाल्मिकी, अनिता बहल, अशोक पाल, राजेश कुमार, जितेन्द्र भूरी, अनिता ममगाईं, कुसुम जोशी, सरोज डिमरी, पुष्पा मितल आदि उपस्थित थे।