देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विजय संकल्प रैली पर कार्यकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल ने अपने विचार जनता के सामने रखे।
“जीवन का सौभाग्य भी अहोभाग्य हो गया है।
देव भूमि मैं आप जैसे दिव्य पुरुष का आगमन हो रहा है। “
उत्तराखंड की पावन भूमि पर करोड़ों – करोड़ों जन मानस के ह्रदय के सम्राट, विकास के प्रयाय बन चुके, भारत के उज्वल भविष्य की किरण, जिन्होंने विश्व पट स्थल पर देश के शौर्य और पराक्रम की नयी इबादत लिखी है, ऐसे तेजस्वी, ओजस्वी महानायक माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखंड की समस्त जनता की और से दिल की गहराइयों से अभिनन्दन करते हुए हम अपने को भाग्यशाली मानते हैं।
ये सही है पुरुषार्थ करने वाला ।
नरेश बंसल ने कहा –
“जब कुछ करने की ठान लेता है
वह धरती क्या आकाश बदल देता है।
ह्रदय मैं हो राष्ट्र चिंतन
वह विकास की गंगा बहा सकता है। “
देश का गौरव है, हमारे मा० प्रधानमंत्री जी ने देश को जान कल्याण की अभिनव योजना लागू कर नई तक़दीर की परिभाषा लिखी है। आपके नेतृत्व मैं नए भारत का निर्माण त्रिवगति से अलप समय मैं हुआ है विश्व आज भारत का लोहा मानता है। आर्थिक क्षेत्र हो, सामाजिक हो या अंतरिक्ष का हो। या राष्ट्र की सुरक्षा का, नारी सुरक्षा, गरीबों के लिए स्वास्थ सुरक्षा का, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मा ० प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व मैं विश्व की बदलती हुई तस्वीर मैं अग्रणी बन प्रेरणा पुंज बन गया है।:-
“मन मैं हो सच्ची लगन
राह की बाधाये भी मार्क बदल देती हैं
तूफान भी झुकजाते हैं, नई मंज़िले मिल जाती हैं।
” सम्पूर्ण भारत आज आशा भरी किरण, उज्वल भविष्य हो देश का, विश्व की शांति के रूप मैं “
नये भारत ” का वो स्वरुप जो विश्व का मार्ग दर्शन करेगा, उस दृष्टि से आपके नेतृत्व मैं पुनः भाजपा की सरकार बने, सारा देश समर्थन के लिए आपके साथ खड़ा है।
नरेश बंसल ने कहा –