आंदोलनकारियों का किशोर उपाध्याय ने किया सम्मान

ऋषिकेश।
श्यामपुर भल्लाफार्म में राज्य आंदोलनकारी अधिकार संगठन द्वारा आयोजित प्रदेश महासम्मेलन एवं राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह के वरिष्ठ आंदोलनकारी सम्मान समारोह में वरिष्ठ एवं ऐसे आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया जिनकी भागेदारी आंदोलन में होने के बावजूद चिन्हित होने से वंचित रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने सभी आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग जिन्होंने राज्य स्थापना के लिए अपना बलिदान दिया 110उन्हें आज भी कोई पहचान नहीं मिल पायी है, हमें ऐसे लोगों का भी सम्मान जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा सरोजनी कैंतुरा, विधायक प्रेम चन्द्र अग्रवाल, डॉ. नंद किशोर उपाध्याय, राजेन्द्र तिवारी, ज्योति सजवाण, सुशील बलोनी, कमला रावत, रामदेव, अनिल रस्तोगी, मधु सेमवाल आदि उपस्थित थे।