डोईवाला।
डोईवाला कोतवाली पुलिस ने लच्छीवाला पिकनिक स्पाट पर शराब के नशे में धुत 4 युवक उत्पात मचाते पकडे। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि लचछीवाला पिकनिक स्पाट पर आये कुछ लोगों ने कोतवाली मे फोन करके बताया कि बाहरी प्रदेश से आये कुछ युवक शराब के नशे में धुत हैं और उत्पात मचा रहे हैं। वह अश्लील हरकत कर रहे हैं। इस पर कोतवाल राजेश साह ने कांस्टेबल सुरेश रमोला व अन्य पुलिस सिपाहियों को मौके पर भेजा जिसके बाद चारों युवकों को पुलिस कोतवाली ले आयी और हिरासत में ले लिया। कोतवाल साह ने बताया कि चारों युवक बुढाना मुज्जफर नगर के रहने वाले हैं और इनकी आयु 25 वर्ष के आसपास हैं इनका नाम आकाश कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार और बबलू तोमर है। पुलिस नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई कर रही है ।