ऋषिकेश।
आईडीपीएल में शुक्रवार को कांग्रेस सेवा दल ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष दीपक धमांदा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़का उतरे। उन्होंने भाजपा विधायक पर विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया। कहा कि एक तरफ तो विधायक सार्वजनिक बयानबाजी करते हैं कि सीएम ऋषिकेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। वहीं, सड़कों का श्रेय लेने के लिए विधायक पोस्टर लगाकर सीएम हरीश रावत का धन्यवाद दे रहे हैं। जबकि कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के प्रयासों से 23 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है।
सेवादल अध्यक्ष दीपक धमांदा ने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने मुख्यमंत्री से विभिन्न सड़कों को स्वीकृत कराया है। इस मौके पर श्यामपुर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद चौहान, गिरीश नौटियाल, मनोज गुसाईं, दीपक गौनियाल, सुभाष जखमोला, आशु नेगी, त्रिलोक सिंह, हरिराम वर्मा, साधना मलिक, प्रीति, अजय राजभर, रघुवर दयाल, प्रदीप चंद आदि मौजूद थे।