चैंकिंग के दौरान ईवीएम का बटन दबाने पर कमल का फूल प्रिंट

दिल्ली।
ई वी एम मशीन में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस चुनाव के बाद से ही बीजेपी पर सवाल उठा रही थी की बीजेपी ने ई वी एममशीन में गड़बड़ी की है इसलिए बीजेपी की जीत हुई है। मध्य प्रदेश में एवीएम मशीन की गड़बड़ी सामने आने के बाद अब कांग्रेस को एक बार फिर बीजेपी पर सवाल उठाने का मौका हाथ लग गया है। मध्य प्रदेश के भिंड में VVPAT (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) की चैंकिंग के दौरान ईवीएम का बटन दबाने पर कमल का फूल प्रिंट हुआ। अब मामले में इलेक्शन कमीशन ने रिपोर्ट बुलाई है। बता दें कि भिंड के अटेर में अगले हफ्ते बाईइलेक्शन होना है। ये सीट विधानसभा में लीडर अपोजिशन रहे सत्यदेव कटारे के निधन से खाली हुई है।