बाइक रैली मैं समलित हुई, उनके साथ भरी संख्या मैं लक्सर के पार्टी के नेता एवं पार्टी कार्यकर्त्ता शामिल हुई , विधायक संजय गुप्ता , चेयरमैन रजनीश अवं अजय , विपुल भी शामिल हुई।
बंसल जी ने कहाँ कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता है, उन्होंने कहाँ आज देश भर मैं पार्टी की रैली निकल रहीं हैं, हर जगह युवाओ का सैलाब उमर रहा है , यह सिद्ध करता है हमारे कार्यकर्ता चुनाव के लिए जोर शोर से तैयार हैं , जनता हमारे साथ हैं। उन्होंने विंग कमांडर अभिनन्दन की सुरक्षित वापसी हर्ष जताया, उन्होंने शोर्य की प्रशंसा की , उन्होंने कहा येह भारत का जांबाज़ ही कर सकता है की पुराने मिग से एफ 16 को मर गिराया। उन्होंने केंद्र सरकार की और श्री नरेंद्र मोदी जी की की भी जम कर प्रशंसा की , उन्होंने कहा सेना को खुली छूट दे कर मोदी जी ने बता दिया आतंकवाद और पाकिस्तान को सिर्फ भाजपा सरकार ही मुँह दौड़ जवाब दे सकती है। आज विश्व मैं भारत का जलवा है, कभी पाक ने ऑय ओ सी अरब देशो के सबमिट से भारत को भाहर किया था आज वह खुद ही भाहर है और सुषमा जी अतिथि बनाया जाता है। उन्होंने कहा आने वाला लोकसभा चुनाव मैं एक ही विकल्प भाजपा और मोदी जी है। मोदी जी इस सदी के सबसे मजबूत द्रिड शक्ति वाले प्रधान मंत्री बन कर उभरे हैं। अब कोई नहीं कहता देश भगवन भरोसे है, अब कहा जाता है मोदी है तो मुमकिन है , मोदी सरकार के पिछले पांच सालो मैं नव भारत निर्माण किया है। चाहे कोई भी क्षेत्र हो विकास हुआ है , इस सरकार ने जो कहा वह किया , भारत का मान बढ़ाया, आतंकवाद की कमर तोड़ी , पाकिस्तान को घुटनो पर ला दिया, कमांडर अभिनन्दन को बिना किसी शर्त सुरक्षित दो दिनों मैं वापिस देश आना इसका सबसे बड़ा उदहारण है। आज पाक चौतरफा घिरा हुआ है वह भारत के सामने कहीं नहीं टिकता, येह काम मोदी सरकार ने ही कर दिखाया है। आज विश्व हमारी बात सुनता है और उसपर अमल करता है। उन्होंने कहा इस लिए आने वाले चुनाव मैं सिर्फ मोदी जी को ही जितना होगा, फिर से लाना होगा , ताकि जो विकास की गंगा बेहनी शुरू हुई है वह अवरुद्ध न हो।