ऋषिकेश।
मंगलवार को दून तिराहा पर कृषिमंत्री सुबोध उनियाल ने डिवाइन भोजनालय का विधिवत शुभारंभ किया। कहा कि तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए संस्था के इस प्रयास से अन्य जनसंगठनों को भी प्रेरणा मिलेगी। सरकार संस्था के इस काम में सहयोग का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी तीर्थयात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। क्लब अध्यक्ष महेश किंगर ने बताया कि भोजनालय में तीर्थयात्रियों को मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन दिया जाएगा। इस काम के लिए क्लब सदस्यों और समाजसेवियों द्वारा सहयोग किया गया है।
इस अवसर पर संस्था ने उनियाल के जरिए गुरु रामराय पब्लिक स्कूल के छात्र व छात्रा की मां सुनीता देवी को उनकी शिक्षा के लिए 21 हजार का चेक सौंपा। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, विनोद शर्मा, राजेन्द्र सेठी, अरविन्द भट्ट, दीपेश कोहली, आशु डंग, नवीन गांधी, कपिल गुप्ता, अनुराग शर्मा, श्रेयांश जैन, हितेश सडाला, किशोर मेहता, गिरीश इचपिलानी, शिव मोहन मिश्रा, जयेंद्र रमोला, चेतन शर्मा, सुभाष कोहली, इंद्रकुमार गोदवानी, डीडी सकलानी, जितेंद्र अग्रवाल, भगतराम कोठारी, यशपाल अग्रवाल आदि मौजूद थे।