श्री गुरूराम रॉय में इण्डस टावर लिमिटेड नोएडा की कार्यशाला

ऋषिकेश।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता इण्डस टावर लिमिटेड नोयडा के अमित कुमार पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सड़क पर अपनी सुरक्षा हम स्वयं कर सकते हैं। यदि सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए तो देश में शायद ही कोई सड़क दुर्घटना हो। कहा कि आजकल के नौजवान छात्र स्कूटी व बाइकों को फर्राटे से दौडाते हैं।103 जिससे दुपहिया वाहन के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने के अधिक संभावनाएं होती है। दुपहिए वाहन चालकों को हैलमेट व चौपहिए वाहन चालकों को सीट बैल्ट अवश्य पहनना चाहिए। कार्यशाला में हरवीर चौधरी, शुभम नारंग, नरेन्द्र ठाकुर, अमित शर्मा, अनिल, कमल वाष्र्णेय, कपिल, विकास, नीरज, नीलेश, राजपाल, श्रीओम कविता, चंचल आदि उपस्थित थे।