ऋषिकेश।
सफाई व्यवस्था के लिए हुई बैठक में बोर्ड के सदस्यों ने सफाई न होने पर गुरुवार को नाराजगी जताई। नाराजगी को और बल तब मिला जब पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने सदस्यों की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था और पालिका के संसाधन भी सीमित थे। तब देखते थे कि सड़क की सफाई और नालियां चकाचक रहती थीं। आज दो सफाई नायक, सफाई कर्मचारी, नाला गैंग होने के बाद भी सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार सफाई पर विशेष ध्यान रख रही है। ऐसे में सफाई को हर हाल में ठीक रखना पालिका की जिम्मेदारी है। बैठक में सफाई नायकों पर कर्मचारियों की हाजिरी में हेराफेरी करने व छुट्टी के नाम पैसे वसूलने की बात सामने आई। इस पर अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि सभासदों को हाजिरी जांचने का अधिकार सौंप देने चाहिए जिससे व्यवस्था में सुधार आएगा। कुछ सभासदों ने कर्मचारियों पर सड़क का कूड़ा नाली में गिराने की शिकायत की। बताया कि पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि कर्मचारी उल्टी झाड़ू लगा रहे है। सड़क का कूड़ा नालियों में गिरा रहे हैं। ऐसे में अगर कर्मचारी नालियां साफ नहीं करें तो कूड़ा नालियों में ही जमा रहता है। इसपर सफाई नायकों के साथ बोर्ड सदस्यों की बैठक कराने का भी निर्णय लिया गया। नाला गैंग के सदस्यों की संख्या भी बढ़ाने चर्चा हुई।