एनएच, पीडब्ल्यूडी व पालिका ने अतिक्रमण चिन्हित कर निशान लगाये

ऋषिकेश।
प्रशासन के निर्देश पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत अतिक्रमण चिन्हित करने की कार्रवाई बुधवार से शुरु हो गयी है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियंता छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने कोयलघाटी से श्यामपुर तक अतिक्रमण चिन्हित किया। कुल चौड़ाई 24 मीटर सड़क के दोनों ओर 12-12 मीटर की लंबाई नापकर टीम ने अतिक्रमण पर निशान लगाये। पीडब्ल्यूडी ने बाईपास रोड, पशुलोक व देहरादून रोड में अतिक्रमण चिन्हित कर निशान लगाये। विभाग की ओर से बताया गया कि बाईपास रोड में 86, पशुलोक बैराज रोड में 112 व देहरादून रोड में 70 अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है।
वहीं, नगर पालिका प्रशासन ने भी पालिका के मुख्य मार्गों से 118 अतिक्रमण चिन्हित करने की बात कही। सहायक अभियंता आंनद मिश्रवाण ने बताया कि चिन्हित अतिक्रमण के अतिरिक्त जब फोर्स उपलब्ध होगी तो पालिका के द्वारा नालियों से बाहर अतिक्रमण करने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को भी विभाग अतिक्रमण चिन्हित करेंगे। एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि संबधित विभागों के अतिक्रमण चिन्हित करने की कार्रवाई पूरी होने पर फोर्स की डिमांड की जायेगी। फोर्स उपलब्ध होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।