ऋषिकेश।
बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार संदीप गुप्ता की ओर चुनाव अभिकर्ता अजय गुप्ता ने जवाब दाखिल किया। नोटिस के जवाब में उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय को महापुरुष बताया। जवाब में उन्होंने कहा कि महापुरुषों की फोटो कोई भी लगा सकता है। चूंकि भाजपा ने दोनों महापुरुषों पर अभी तक पेटेंट या कॉपी राइट नहीं ले रखा है। दोनों महापुरुषों की मृत्यु भाजपा की स्थापना से वर्षों पहले हो चुकी है। जवाब में उन्होंने महापुरुषों को अपना नेता बताकर अपमान करने का आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता से माफी मांगने की मांग भी की है।
वहीं, भाजपा प्रत्याशी प्रेमचन्द अग्रवाल ने आस्थापथ पर बेंचों के निर्माण के संबंध में जारी नोटिस का जवाब भी दाखिल कर दिया है। उन्होंने बताया है कि विधायक निधि से दिसम्बर माह में कार्य किया जाना स्वीकृत है। कार्यदायी संस्था डोईवाला विकास खंड है। ऐसे में उपरोक्त कार्य उनके द्वारा किया गया है अथवा कराया जाना है। उन्होंने अपने द्वारा इस कार्य में कोई हस्तक्षेप नहीं करने की बात कही है। अपने जवाब में उन्होंने नोटिस को निरस्त करने की मांग रिटर्निंग ऑफिसर ऋषिकेश से की है।