तेंदुआ देख स्कूल बच्चे व स्टाफ ने मचाया शोर
ऋषिकेश।
आइडीपीएल के लेडीज क्लब स्थित प्राइमरी स्कूल में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। हालांकि, विद्यालय के प्रांगण से होते हुए तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम को काफी प्रयास के बाद भी तेंदुआ नजर नहीं आया।
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे प्राइमरी स्कूल में कक्षाएं शुरू हो चुकी थी। इसी बीच विद्यालय से सटे जंगल से निकल कर एक तेंदुआ विद्यालय के प्रांगण में आ पहुंचा। विद्यालय के स्टाफ में शोर मचाया तो तेंदुए जंगल में भाग गया। सूचना पर चौकी प्रभारी आइडीपीएल प्रकाश पोखरियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आस-पास क्षेत्र में काफी खोजबीन की, लेकिन तेंदुआ का कुछ पता नहीं चल पाया। स्कूल में तेंदुआ आने से बच्चे और शिक्षक खौफजदा है। तेंदुआ के स्कूल में पहुंचने की घटना के बाद कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से घर भी ले गए।