देहरादून।
बात पीके की। पीके यानि प्रशान्त किशोर को लेकर जंहा अब काग्रेसी सवाल उठा रहे है और उनकी तलाश मे उत्तर प्रदेश मे पोस्टर चिपकाये जा रहे है वही अब पीके को लेकर बीजेपी नेताओ का कहना है कि पीके की जांच करायी जायेगी कि उन्होने जो पैसा चुनाव मे खर्च किया है वो कहा से आया है। बीजेपी विधायक और पुर्व कैबिनेट मंत्री खजान दास की माने तो पीके के पास जो पैसा आया और कहा कहा खर्च किया इसकी बीजेपी जल्द ही जांच कराने वाली है।