जुर्माने में पचास पौधे लगाने का दंड


ऋषिकेश।
वीरभद्र स्थित की पर्यावरण संरक्षण समिति ने पेड़ पौंधों को नुकसान पहुंचाने वालों पर पचास पौधे लगाने का दण्ड रखा है।
वीरभद्र संस्थान परिसर को हराभरा रखने के लिये पर्यावरण संरक्षण समिति प्रतिवर्ष सैकडों पौधों का रोपण करती है। लेकिन गुजर्रों के पशु संस्थान परिसर में प्रवेश कर पौधों को नुकसान पहुंचा जाते हैं। लेकिन इसके लिए अब समिति ने एक नियम बना दिया है। समिति ने परिसर में लगे पौधों को नुकसान वाले पर पचास पौधे का दण्ड रख दिया है। शनिवार को समिति के लोगों ने परिसर में चारा चुंगा रहे पशुपालकों को पकड़ लिया और उन्हें आईडीपीएल पुलिस चौकी ले आई। पशुपालकों ने समिति के दण्ड को स्वीकार करते हुये रोपे गये पौधों की रक्षा का आश्वासन दिया। कहा कि यदि उनके पशुओं द्वारा पौधों को नुकसान पहुंचाया गया तो वह जुर्मानें के रूप मे पचास पौधों को लगाकर भरपाई करेंगे। इस अवसर पर समिति के सचिव सुनिल कुटलेहडिया, राजेश राईटर, वासुदेव, नरेश पंत, जयपाल त्यागी, महावीर चमोली , दीपक रावत, अमित जयसवाल, राजेश राजपूत मुस्तफा, रिजवान आदि उपस्थित रहे।