पालिका टीम ने जब्त की 60 किलो पॉलीथिन

ऋषिकेश।
सोमवार को नगर पालिका की टीम ने सफाई निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में नगर में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। पुष्कर मंदिर मार्ग, छोटी सब्जी मंडी आदि स्थानों पर दुकानदारों को पॉलीथिन का प्रयोग करते रंगे हाथों पकड़ा। टीम ने पांच लोगों से ढाई हजार रुपये का जुर्माना वसूला। टीम ने छापेमारी अभियान में 60 किलो पॉलीथिन जब्त की।
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी पॉलीथिन के प्रयोग पर पूर्णतय प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। लंबे समय से प्रशासन के अभियान नहीं चलाने पर सप्ताह भर से पॉलीथिन का प्रयोग धड़ल्ले से होने लगा था। हिन्दुस्तान अखबार में समाचार प्रकाशित होने के बाद पालिका प्रशासन ने सोमवार को कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। टीम में भरत जोशी, अशोक आदि शामिल रहे।

छापा पड़ते ही मुकर गया दुकानदार
पालिका की टीम पुष्कर मंदिर मार्ग पर छापेमारी कर रही थी। एक दुकानदार के आगे पॉलीथिन कैरी बैग और पॉलीथिन से निर्मित सामान बोरे में पैक होकर डिलीवरी के लिए जाना था। जैसे ही टीम दुकान में पहुंची दुकानदार ने माल को लावारिस बताकर पल्ला झाड़ लिया। बताया जा रहा कि प्रतिबंधित पॉलीथिन का स्टॉक रखने पर पांच हजार का जुर्माना होने के डर से दुकानदार ने अपनी ही दुकान के सामान को लावारिस बता दिया। टीम ने बैग जब्त कर लिया।