हाईवे पर जाम में फंसे रहे वाहन
ऋषिकेश।
अंतिम समय में वीवीआईपी दौरे की तैयारियां लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दौरे को लेकर इनदिनों क्षतिग्रस्त हाईवे की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। रविवार को सड़क मरम्मत के चलते हाईवे पर दिनभर जाम लगता रहा। रायवाला से डोईवाला तक ट्रैफिक फंसता रहा। करीब तीन घंटे भयंकर जाम से हाईवे पर वाहनों की लाइन लगी रही।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यक्रम कई महीने पहले तय हो गया था, लेकिन सरकारी विभाग अब अंतिम समय में तैयारियों में जुटे हैं। पिछले दिनों डीएम के निरीक्षण के बाद एनएचए और एरा कंपनी ने हाईवे की मरम्मत का काम शुरू किया है। रविवार को हाईवे पर जगह-जगह डामरीकरण और मरम्मत का काम कि गया। रविवार होने के चलते हाईवे पर वाहनों का दबाव रहा। ऐसे में कई जगह ट्रैफिक फंसता रहा। तीन पानी पुलिया से नेपालीफार्म के बीच वाहनों की लाइन लगी रही।
जौलीग्रांट से हरिद्वार तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कार्य चल रहा है। राष्ट्रपति के दौरे के चलते सड़क बनाई जा रही है। 28 सितबंर तक मरम्मत कार्य पूर्ण हो जाएगा। नेपालीफार्म से हरिद्वार तक एरा कंपनी और नेपालीफार्म से जौलीग्रांट तक एनएचए सड़क मरम्मत कर रहा है।
राजेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता नेशनल हाईवे