ऋषिकेश।
डेढ़ साल पहले एक महिला ने कोतवाली पुलिस में अपनी नाबालिक बेटी की गुमशुदगी लिखवाई थी। जांच में 42 वर्षीय संजीव शर्मा उर्फ संजय शर्मा निवासी नाई सोता, हरकी पैडी हरिद्वार पर बहला फुसलाकर अपहरण करने का मामला सामने आया। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी नहीं कर पाई थी।
एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और एसपी ग्रामीण श्वेता चौबै, एएसपी लोकेश्वर सिंह की देखरेख में कोतवाली प्रभारी राजेश साह के नेतृत्व में टीम बना दी। टीम ने शुक्रवार सुबह भानियावाला तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिक पीड़िता का भी पता लगा लिया। पुलिस के अनुसार पीड़िता को 10 माह की बेटी भी है।
पुलिस ने आरोपी संजीव शर्मा के खिलाफ अपहरण के साथ ही दुराचार, पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता और उसकी बेटी का मेडिकल कराया गया है। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपी पर एक हजार रुपये का ईनाम घोषित था। टीम में कोतवाल राजेश साह, सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह रावत, महिला दरोगा सिमरन, कास्टेबल विपिन सैनी और सुरेश रमोला शामिल थे।