ऋषिकेश।
मंगलवार को खाण्ड गांव की पानी की टंकी के समीप धरनास्थल से ग्रामीणों ने रैली शुरू की। रैली प्रतीतनगर डांडी, शिव चौक, बीईजी कैंप रोड होते हुए हनुमान चौक पर समाप्त हुई। रैली में बच्चों व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली में तख्तियों व बैनर से क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया। कोर्ट के हाइवे से दुकान शिफ्ट करने के आदेश के बाद से क्षेत्र में शराब बंद है। आबकारी विभाग ने मानकों के अनुरूप खाण्ड गांव पानी की टंकी के समीप स्थान का चयन किया था। इसके बाद से उक्त स्थान पर लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है। रैली में ग्राम प्रधान शोभा रावत, उदीना नेगी, कुसुम जोशी, सुदेश कण्डवाल, सतपाल सैनी, दीवान चौहान, राजेश जुगलान, गणेश रावत, असगर खान, सुलोचना देवी, शैला नेगी, गीता देवी, बीना देवी आदि शामिल रहे।