कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर हाईवे पर लगाया जाम

कॉलेज के प्रोफेसरों को अन्य स्कूलों में पढ़ाने के लिए भेजने से भड़के छात्रसंघ के नेता

ऋषिकेश।
मंगलवार को ऑटोनॉमस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर हरिद्वार हाईवे पर जाम लगा दिया। छात्र नेता कॉलेज से विभिन्न विषयों के प्रोफेसरों को अन्यत्र डिग्री कॉलेजों में संबद्ध किए जाने से नाराज थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे करीब छात्रों ने जाम लगा दिया और कॉलेज के दोनों गेट नहीं खुलने दिए। एक घंटे तक कॉलेज के प्राचार्य सहित प्रोफेसर और कई छात्र-छात्राएं गेट के बाहर ही खड़े रहे। हंगामा काट रहे छात्रों के प्रदर्शन से हाईवे पर दोनों ओर वाहनों के पहिए थम गए। इससे सैकड़ों लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पंवार ने कहा कि ऑटोनॉमस महाविद्यालय में पहले से ही प्रोफेसरों की कमी है। ऐसे में उन्हें अन्यत्र भेजना छात्र-छात्राओं के साथ नाइंसाफी है। छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन से प्रोफेसरों की अन्यत्र संबद्धता समाप्त करवाने की मांग की। प्राचार्य के आश्वासन पर करीब एक घंटे बाद छात्र नेताओं ने जाम और महाविद्यालय के गेट खुलने दिए। इसके बाद करीब 11 बजे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई शुरू हो सकी। मौके पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष शुभम गौड, महासचिव दीपक रावत, रेनू पंवार, शौरभ वर्मा, अमनदीप नेगी, अमित गांधी, नरेन्द्र गौतम, विपिन कुमार, आयुष नेगी, हर्ष कुमार, कार्तिक, आशीष गौरोला और अंकित कंडियाल समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
101
14 प्रोफेसर देंगे अन्यत्र सेवाएं
ऑटोनॉमस महाविद्यालय से रसायनविज्ञान और जंतुविज्ञान के 14 प्रोफेसरों को व्यवस्था स्वरूप पढ़ाने के लिए रुद्रप्रयाग स्थित जखोली महाविद्यालय और जोशीमठ महाविद्यालय में उच्च शिक्षा निदेशक के आदेश पर संबद्ध किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक प्रोफेसर इन कॉलेजों में 10 से 15 दिनों तक अपनी सेवाएं देंगे। लेकिन ऑटोनॉमस महाविद्यालय में पहले से ही प्रोफेसरों की भारी कमी चल रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम पूरा न होने का भय सता रहा है।