सूचना विभाग के महानिदेशक बने रणवीर सिंह March 16, 2021 admin अन्य खबरै शासन द्वारा रणवीर सिंह चैहान (आईएएस.) अपर सचिव, परिवहन, भाषा, सचिव हिन्दी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम तथा उपाध्यक्ष एमडीडीए को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना का भी दायित्व सौंपा गया है।