ऋषिकेश विधानसभा के चुनावी मैदान में 11 उम्मीदवार

कांग्रेस के बागी विजयपाल सिंह रावत ने नामांकन वापस लिया

ऋषिकेश।
बुधवार को कांग्रेस के बागी उम्मीदवार विजयपाल सिंह रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी राजपाल खरोला के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया। कांग्रेस प्रत्याशी के साथ वह निर्वाचन अधिकारी वृजेश कुमार तिवारी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने निर्धारित फॉर्म पर नामांकन वापसी की घोषणा की। रिटर्निंग ऑफिसर ने उनका नाम नामांकन सूची से हटा दिया है। दोपहर तीन बजे आरओ वृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म भरे थे। नामांकन वापसी के दिन एक उम्मीदवार के नाम वापस लेने के बाद अब कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं, विजयपाल सिंह रावत ने बताया कि सीएम हरीश रावत से फोन पर वार्ता होने के बात कांग्रेस प्रत्याशी राजपाल खरोला के समर्थन में उन्होंने नाम वापस ले लिया है।