ऋषिकेश।
शनिवार को रेलवे रोड पर ऋषिकेश वूमैन क्लब ने होली मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें क्लब के सदस्यों ने एक दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। रंग डारो-रंग डारो, होली आई रे आई रे, रंग बरसे भीगे चुनर वाली गीत पर क्लब के सदस्यों ने सामूहिक नृत्य कर फूलों से होली खेली। इस दौरान लजीज व्यंजन का लुत्फ भी उठाया गया। इस अवसर पर विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल, पूनम शर्मा, पूनम शर्मा, माधुरी अग्रवाल, रीना तायल, रीता अरोडा, निधि बडोला, पूनम अग्रवाल, नमृता अग्रवाल, रजनी शर्मा, पूर्णिमा शर्मा, सीमा, रमा शर्मा, भावना व सगीता आदि उपस्थित थे।