ऋषिकेश ऑटोनामस डिग्री कॉलेज ऑनलाइन हुआ

ऋषिकेश।
आधुनिकीकरण के इस दौर में ऑटोनॉमस महाविद्यालय भी पीछे नहीं है। छात्र-छात्राओं के लिए इंटरनेट वाईफाई सुविधा देने के बाद कॉलेज ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र-छात्राएं घर बैठे कॉलेज की वेबसाइट पर प्रवेश फार्म भरकर जमा कर सकेंगे। प्रवेश शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा होगा। वेबसाइट को मोबाइल के लिए भी तैयार कर लिया जाएगा। जिससे छात्र अपने स्मॉर्ट फोन से भी आवेदन कर सकेंगे। इस वर्ष सत्र 2017-18 के लिए कॉलेज में होने वाले प्रवेश ऑनलाइन ही होंगे। प्रवेश प्रक्रिया जून माह से शुरू हो जाएगी। इंटरनेट पर ही छात्रों की मैरिट लिस्ट होगी। मैरिट में नाम आने वाले छात्र को किस दिन प्रवेश के लिए कॉलेज आना है, यह सूचना भी वेबसाइट पर मिलेगी। ऑनलाइन प्रक्रिया का लाभ ऋषिकेश से दूर गढ़वाल से आने वाले छात्रों को मिलेगा। वर्ष 2013 में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के छात्र कॉलेज में समय रहते प्रवेश नहीं ले पाए। ऐसे में यदि प्रक्रिया ऑनलाइन होती तो छात्र अपने स्मॉर्ट फोन से ही आवेदन कर सकते थे।

कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। इन दिनों वेबसाइट का परीक्षण व जांच चल रही है। इस वर्ष जून माह में होने वाले सभी प्रवेश ऑनलाइन हो सकेंगे।
डॉ. डीसी नैनवाल- प्राचार्य- ऑटोनॉमस महाविद्यालय ऋषिकेश।