कई मोहल्लों में कीटनाशक दवा का छिड़काव
ऋषिकेश।
रियल एस्टेट कारोबारियों ने देहरादून मार्ग, सदानंद मार्ग, हीरालाल मार्ग में दवा का छिड़काव कराया। अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने बताया कि बीमारी से निजात दिलाने के लिए रियल एस्टेट कारोबारियों ने चौथे चरण का अभियान चलाया है। अंतिम चरण में बापूग्राम, गीतानगर, आईडीपीएल में दवा का छिड़काव कराया जाएगा। उन्होंने शहर की संस्थाओं को दवा उपलब्ध कराने की बात भी कही।
अभियान में राजीव खुराना, नितिन गुप्ता, दीपक चुग, विरेन्द्र जोशी, धीरज मखीजा, विशाल कक्कड़, सरदार मंगा सिंह, अनिल कुकरेती, हरेन्द्र रावत, प्रदीप गुप्ता, राजेश अरोड़ा, मनी साहनी, नितिन गावड़ी, मंगा ओबराय, अजीत कंवल, दीपक थापा, कोमल सिंह, योगेश कालड़ा, नीरज अग्रवाल, शेखर अरोड़ा, संजय थपलियाल, टीकाराम पुरवाल, राजा धींगड़ा आदि शामिल रहे।