अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे रोडवेजकर्मी

ऑउटसोर्सिंग कर्मचारियों को संविदा कर्मी बनाने की कर रहे हैं मांग

ऋषिकेश।
आज उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े डेढ़ सौ कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इससे बसों का संचालन न होने से दिक्कतें आएंगी। यूनियन ऑउटसोर्सिंग कर्मचारियों को संविदा कर्मी बनाने की मांग कर रहे है। प्रदेशभर में तीन हजार ऑउटसोर्सिंग कर्मचारी रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टर व वर्कशॉप में तैनात हैं। इनको ऑउटसोर्स से संविदाकर्मी बनाने की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश लेकर कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, कानपुर, गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित अन्य रूटों पर प्रतिदिन चलने वाले पांच हजार यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बसें न मिलने से यात्रियों को प्राइवेट गाड़ियों से जाना पड़ेगा। इससे उनके जेब पर भी भार पड़ेगा। 103यूनियन के नेता विपिन कुमार चौधरी का कहना है कि ऑउटसोर्स के कर्मचारियों को संविदा कर्मी जबतक बनाने का शासनादेश सरकार जारी नहीं करती है तबतक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यूनियन ऑउटसोर्स पर तैनात कर्मचारी को संविदा कर्मी बनाने की मांग कर रही है। वेतन वहीं दे जो पहले से दिया जा रहा है।