ऋषिकेश।
मुनिकीरेती में एसबीआई बैंक के शाम सात बजे से पहले बंद होने पर उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साएं लोगों ने बैंक परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया। सुबह से लाइनों में खड़े लोग काम न होने से नाराज हुए। बैंक प्रशासन का कहना है कि उन्हें बैंक चार बजे तक ही खोलने के आदेश हैं।
शनिवार को कैलाशगेट स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में लोग सुबह से पांच सौ व हजार के नोट बदलाने लाइनों में खड़े रहे। लेकिन दोपहर बाद करीब चार बजे जैसे ही बैंक को बंद करने की बात कहीं तो लोग भड़क गए। लाइनों के खडे लोगों का पारा चढ़ गया और धक्का-मुक्की करते हुए बैंक परिसर में घुस आए। इस दौरान बैंक प्रशासन लगातार लोगों को बैंक का सामान्य रूटीन का हवाला देता रहा। लेकिन लोग अन्य बैंकों के देर रात तक खुले होने की दलील देते रहे। बैंक प्रशासन का कहना है कि उन्हें बैंक को 10 से चार बजे तक ही खोलने के निर्देश दिए गए हैं।