ऋषिकेश।
रविवार को चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में सहायक व्यय निरीक्षक आशुतोष और लेखा प्रभारी ऋषिकेश गणेशानंद जोशी के समक्ष सभी 11 उम्मीदवारों ने अपने खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया। चार जनवरी तक किए गए व्यय के अनुसार पहले नम्बर पर निर्दलीय प्रत्याशी संदीप गुप्ता है जिनका खर्च 642090 रुपये दर्शाया गया है। दूसरे नम्बर पर भाजपा प्रत्याशी प्रेमचन्द अग्रवाल 641878 रुपये खर्च कर चुके हैं। तीसरे नम्बर पर कांग्रेस के राजपाल खरोला है जिनका खर्च 338531 दर्शाया गया है।
उक्रांद के प्रत्याशी राजेन्द्र गैरोला ने 92492, निर्दलीय विवेक तिवारी ने 110958, बसपा के लल्लन भारद्वाज ने 218958, निर्दलीय मोहित कुमार ने 29870, निर्दलीय रामकृष्ण तिवारी ने 34500, एनसीपी के गुरुचरन, निर्दलीय विजयलक्ष्मी गुसाईं और ऊषा असवाल ने मात्र 10 हजार रुपये खर्च को दर्शाया है। रिटर्निंग ऑफिसर बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि नौ फरवरी को दूसरी बार फिर से उम्मीदवारों को अपने खर्च का ब्योरा प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से खर्च का ब्योरा अपने रजिस्टर पर दर्ज करते रहने को कहा।