ऋषिकेश।
शनिवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के हॉल में नगर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के सब जूनियर बालिका वर्ग में मेजबान स्कूल एसबीएम इंटर कॉलेज पहले व हरिचदं इंटर कॉलेज दूसरे स्थान में रहा। जबकि सब जूनियर व जूनियर बालक वर्ग में एसबीएम इंटर कॉलेज पहले स्थान में रहा। जूनियर बालिका वर्ग में हरिचंद इंटर कॉलेज पहले व श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज दूसरे स्थान में रहा।
सीनियर बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहले, हरिचन्द इंटर कॉलेज दूसरे व श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज तीसरे स्थान में रहा। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने किया। उन्होंने योग को शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया। कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिये।
योग प्रवक्ता सुरेन्द्र रयाल ने बताया कि क्षेत्रीय प्रतियोगिता में अव्वल टीम को जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा। इस मौके पर बीना रयाल, ऋतु पुंडीर, पवन पाटनी, कै. गोविन्द सिंह रावत, जगदंबा प्रसाद थपलियाल, मोनिका चौहान, नीरा त्यागी, विकास नेगी, रंजन अंथवाल, सुनील दत्त थपलियाल, राजीव शर्मा, प्रवीण रावत आदि मौजूद थे।