शक्तिकपूर को देख सेल्फी लेने की मची होड़

ऋषिकेश एसबीआई मुख्य शाखा पहुंचे बॉलीवुड कलाकार शक्तिकपूर

ऋषिकेश।
एसबीआई अर्नेसट मनी डिपॉजिट आवास योजना के प्रचार को बॉलीवुड कलाकार शक्ति कपूर शनिवार को ऋषिकेश एसबीआई बैंक पहुंचे। शक्ति कपूर को बैंक में देख लाइन में खड़े लोगों के मुर्झाए चेहरे खिल गए। कुछ मोबाइल से तस्वीरें खींचने लगे तो कुछ ऑटोग्राफ की मांग करते दिखे।
रेलवे रोड एसबीआई बैंक में जैसे ही बॉलीवुड कलाकार शक्ति कपूर पहुंचे। बैंक का नजारा बदल गया। कतार में खड़े लोग लाइन छोड़कर शक्ति कपूर के करीब पहुंचने लगे। उनके साथ एक सेल्फी को युवा अलग-अलग ऐंगल से खींचते दिखे। मुख्य प्रबंधक विश्वमोहन मिश्रा के साथ उन्होंने लोगों को जीटीएम ग्रुप आवास योजना फारेस्ट लवाना अभियान के बारे में बताया।