छह मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट

प्रात: चार बजकर 15 मिनट पर कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त

ऋषिकेश।
पौराणिक परम्परानुसार टिहरी राज परिवार के मनुजेंद्र शाह ने दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर कपाट खुलने की घोषणा की। तिथि घोषित होते ही राजमहल परिसर श्री बदरीनाथ भगवान के जयकारों से गूंज उठा। मुहूर्त तय होने पर आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पूजा संपन्न करवाई। गाडू घड़ी (तेल कलश) यात्रा की तिथि 22 अप्रैल तय की गई। इस अवसर पर योग ध्यान मंदिर पांडुकेशर से गाडू घड़ा लेकर डिमरी पंचायत के पदाधिकारी नरेन्द्रनगर राजदरबार पहुंचे। इस मौके पर श्री बदरीधाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूरी, टिहरी सांसद राज्यलक्ष्मी शाह, राजकुमारी श्रीजया, बदरी-केदार मंदिर समिति के सीओ डीपी सिंह, अनिल शर्मा, दिवाकर चमोली, जगदीश भट्ट, अनिल ध्यानी, आशुतोष डिमरी, श्रीराम डिमरी, राज पुरोहित संपूर्णानंद जोशी, आशाराम नौटियाल, सुरेश डिमरी आदि उपस्थित थे।